राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, के एलुमनी( alumini) एसोसिएशन द्वारा 25 दिसंबर, 2022 को “वार्षिक एलुमनी दिवस 2022” मिलन सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए. बी. सोनी रही। एलुमनी मिलन सत्र का आयोजन संस्थान के गोल्डन टावर में किया गया। इस आयोजन मैं 1962,1972,1987 और 1997 बैच के छात्र( students) सम्मिलित हु।
सत्र का शुभारंभ पंजीकरण एवं स्वागत समारोह के साथ किया गया, जिसके बाद गाजे बाजे के साथ भूतपूर्व छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए । एलुमनी एसोसिएशन द्वारा गोल्डन टॉवर में नवनिर्मित सम्मेलन हॉल( hall) और बोर्ड कक्ष का उद्घाटन भी इस दौरान किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती की वंदना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके बाद एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष, के. डी. दीवान के स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया और तत्पश्चात एलुमनी संगठन के सचिव, अनंत सिंह परिहार द्वारा एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को पेश किया गया।
अभिनंदन समारोह का आयोजन
इसके बाद अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की निदेशक और शिक्षकों का भूतपूर्व छात्रों द्वारा सम्मान किया गया।
संस्थान के विभिन्न बैचेस ( batches) एलुमनी को बधाई दी
संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए. बी. सोनी ने अपने भाषण के साथ सत्र को आगे बढ़ाया और संस्थान के विभिन्न बैचेस के एलुमनी को बधाई दी । उन्होने एलुमिनी संगठन और संस्थान के बीच परस्पर सहयोग की तारीफ की और अपने भाषण में संस्थान की विगत वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया ।
एसोसिएशन ( association)के विकास हेतु दिए जाने वाले योगदान की घोषणा
इसके बाद 1994 बैच के प्रतिनिधि द्वारा एसोसिएशन के विकास हेतु दिए जाने वाले योगदान की घोषणा की गयी, साथ ही विभिन्न पूर्व विद्यार्थियों ने भी एसोसिएशन को विभिन्न विकास कार्यों हेतु दिए जाने वाले योगदान के बारे मैं बताया | इस अवसर पर 1972 बैच के एलुमनी ने अपने गोल्डेन जुबली वर्षगाँठ के अवसर पर “मेच्योर्ड गोल्डन लाइव्स” स्मारिका पत्रिका का अनावरण किया। वार्षिक एलुमनी दिवस का समापन 1994 बैच के अलोक अवधिया के धन्यवाद प्रस्ताव साथ हुआ।
विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा किया
दोपहर भोज के बाद सभी भूतपूर्व छात्र अपने अपने विभागों में गए और अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा किया । अंत में सभी पूर्व विद्यार्थियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया ।