अयोध्या। VIRAL NEWS : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की प्रतीकात्मक ‘तेहरवीं’ रस्म अदा की। परमहंस दास ने कहा कि ‘तेहरवीं’ ‘जिहाद’ के अंत को चिह्न्ति करेगी, जिसे अभिनेता अपनी फिल्मों के माध्यम से प्रसारित कर रहे थे। पुरे देश में पठान फिल्म के एक गाना में दीपिका ने भगवा बिगिनी पहनी डांस कर रही है को लेकर बवाल मचा हुआ है। पिछले हफ्ते संत ने शाहरुख खान के पोस्टर जलाए थे और चेतावनी दी थी कि अगर वह उनसे मिले तो अभिनेता को जिंदा जला देंगे।
ये भी पढ़े- Jhoome Jo Pathaan : फिल्म पठान का नया गाना रिलीज, ‘बेशर्म रंग’ के आगे पड़ गया फीका ! आप भी देखें
सोमवार को, मुनि अपने समर्थकों से घिरे एक मिट्टी के बर्तन के साथ बैठे और कुछ मंत्र पढ़कर उसे जमीन पर पटक दिया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से उन थिएटरों में आग लगाने की अपील करता हूं जहां ‘पठान’ दिखाई जाएगी। बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं।
पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहनी थी जिससे संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं। संत ने पूछा कि भगवा बिकनी पहनकर गाने में इस तरह के स्टेप करने की क्या जरूरत थी?
अयोध्या के महंत परमहंस ने शाहरुख खान का “तेरहवीं संस्कार” कर “पठान फिल्म” का विरोध किया।#BoycottPathan #BoycottbollywoodCompletely pic.twitter.com/5Rgnnd8tJc
— Chhavi nath singh (@Chhavinath22) December 26, 2022