रायपुर : CG NEWS : सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगदर्री में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री परीक्षक बन बच्चों से किए सवाल बच्चों ने दिए जवाब
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुरस्कृत कर बच्चों को किया सम्मानित लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगदर्री के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्या सुनने के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद शिक्षक एवं परीक्षक बनकर बच्चों से सवाल किए तथा बच्चों ने उनके जवाब दिए। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बच्चों के सवाल सुनकर गदगद हुए तथा उन्हें पुरस्कार देकर के प्रोत्साहित किए। साथ ही पढ़ाई से संबंधित बातें की, वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शाला विकास समिति से बात करते हुए स्थानीय युवाओं जो कि उच्च शिक्षा से पास हो वैसे बच्चों को शिक्षकों की कमी जिस स्कूल में है उन्हें वहां रखकर पढ़ाई करवाने की बात कही। जिससे कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो तथा इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश ही दिए।
पुरुस्कार देकर के प्रोत्साहित किया गया
बगदर्री ग्राम पंचायत में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आंगनबाड़ी के बच्चों से पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित बातें की। बच्चों से आंगनबाड़ी व स्कूल में खाना, अंडा, सब्जी के बारे में बच्चों से किए सवाल पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि सभी चीजें टाइम में मिलता है। पढ़ाई को लेकर जानकारी ली गई। इस दौरान बच्चों ने अक्षर ज्ञान एवं कविताएं सुनाएं और नन्हें-मुन्ने बच्चों को सुनाई गई। कविता से प्रसन्न होकर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा पुरुस्कार देकर के प्रोत्साहित किया गया। कुछ शिक्षा प्राथमिक माध्यमिक एवं कॉलेज के बच्चों से विभिन्न प्रकार के सवाल किए गए जिसमें बच्चों ने अपना सुंदर जवाब दिए।
शिक्षा में सुधार करने के दिए निर्देश
इस दौरान बच्चों के शिक्षा में और सुधार करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि बच्चों के भविष्य को सुधारने की जिम्मेदारी जो दी गई है अपनी जिम्मेदारी को सुधार करें। साथ हीं स्कूल में ब्लड जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ पीएस मार्को को अपनी टीम गठित करने के लिए कहा गया और ग्रामीणों की कई प्रकार की समस्या जैसे पानी व सड़क स्कूल में शिक्षक की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराखुर्द के सचिव के पंचायत नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पास किए जाने के पश्चात उन्हें उस जगह से हटाए जाने के बात कही गई।