धमतरी। CG NEWS : ग्राम-पंचायत भीत्त कल्याण संघ ने अपनी मांगों को पुनः शासन प्रशासन को अवगत कराया। इनकी मांग है कि भूपेश बघेल सरकार जब अस्तित्व में नहीं आई थी तब उन्होंने जन घोषणापत्र में एक वादा किया था कि उनकी सरकार आने के 10 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत भीतों की मांग पूरी कर दी जाएगी। आज भूपेश बघेल की सरकार को शानदार 4 वर्ष बीत चुका है मगर इनकी मांग अब भी धरी-की-धरी रह गई है।
इन्हें भी पढ़े- New Phone :घनघोर तपस्या के बाद Samsung लेकर आ रहा है तगड़ी बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
जहां इनका आरोप है कि सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बारी में जमकर पैसे खर्च कर रही है मगर जो इस योजना को अपने कंधों पर धोकर जमीनी स्तर पर ले जाते हैं उनकी पूछ परख तक नहीं है इनकी मांग है कि कलेक्टर दर पर इनकी वेतन वृद्धि कर दी जाए साथ ही साथ उन्हें नियमितीकरण भी किया जाए. जो जन घोषणापत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे हैं वही लगातार समय-समय पर अपनी मांगों को सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए धरना प्रदर्शन भी करते हैं। मगर सरकार इन पर ध्यान तक नहीं देती है वहीं राजधानी रायपुर में 15 जनवरी को एक बड़ा आंदोलन धरना स्थल पर दिया जाएगा। उसके बाद आर या पार की लड़ाई में शामिल होंगे ग्राम पंचायत भीत्त के लोग।