चीन ( chin)में बढ़ते कोरोना मामलों( corona) की बढ़त के बीच अब भारत में श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु के मदुरै आने वाली एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव( positive) पाई गई है। मदुरै के जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है ।
Read more : Corona virus : कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, 31 दिसंबर से एयरपोर्ट पर शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी
भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर स्कूली शिक्षकों को कोविड ( covid duty) पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है।
देश में मंगलवार को 157 नए केस( case)
देश में मंगलवार को 157 नए केस आए, जबकि 163 मरीज ठीक हुए। वहीं, कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 4.46 करोड़ केसेस आए। वहीं, 4.41 करोड़ मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 2448 एक्टिव केस हैं।