नई दिल्ली : Corona virus : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली के स्कूलों की सर्दियों की छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को COVID-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा. दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश लगने वाले हैं, इसलिए शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी में लगाने का फैसला किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Nasal Vaccine Price: कोरोना कहर के बीच नेजल वैक्सीन की कीमतों का ऐलान, जानें क्या है कीमत
मास्क पहनना अनिवार्य
दिल्ली सरकार के अनुसार, शिक्षकों की 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक ड्यूटी लगेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड (COVID-19) प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
शिक्षक करेंगे यात्रियों की निगरानी
टीचर्स को यह ध्यान रखना है कि विदेश से आने वाले यात्री कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजर उपयोग करना आदि, का सही तरह से पालन हो रहा है या नहीं.
कोरोना कहर के बीच नेजल वैक्सीन की कीमतों का ऐलान
भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन (Coronavirus Nasal Vaccine Price) की कीमत तय की है. नेजल वैक्सीन की कीमत GST के साथ 840 रुपए निर्धारित की है. इंट्रानैसल वैक्सीन iNCOVACC की एक डोज प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपये जबकि सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये की मिलेगी। निजी अस्पतालों में 5 प्रतिशत GST भी देना होगा।