क्या आप सोना चांदी( gold silver) खरीदने का सोच रहे तो जल्दी कीजिये आज 27 दिसंबर 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 54700 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है.।इसके अलावा चांदी की कीमतें भी 69000 के पार निकल गई हैं
Read more : Gold Price today : सराफा बाजार में सोना चांदी के दाम में उतार चढ़ाव जारी, जानिये रायपुर में आज क्या है रेट
आपको बता दें गोल्ड इस समय अपने ऑल टाइम हाई से करीब 1814 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. बता दें अगस्त 2020 में गोल्ज ने 56200 रुपये का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।
चांदी का कितना है रेट?( rate)
चांदी की कीमतों की बात करें तो एमसीएक्स पर आज चांदी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 69288 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रही है
कितना है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?( gold)
27 दिसंबर 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 54753 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.