Home Remedies for Hair Fall: किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी को दमदार बनाने में बालों (Hairs) की अहम भूमिका होती है. घने और खूबसूरत बाल आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं. इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के लिए अपने बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो गया है. आजकल लोगों के बाल झड़ने की समस्या काफी बढ़ती जा रही है. तमाम वजहों से लोग कमजोर और बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. बाजार में तमाम ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो बालों को मजबूत करने का दावा करते हैं. लेकिन ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बेहद सोच समझ कर करना चाहिए. आज आपको बताएंगे कि एक्सपर्ट की इस पर क्या राय है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट के मुताबिक हर दिन करीब 100 बाल टूटना आम बात है. बरसात के मौसम में हर दिन करीब 300 बाल टूटने लगते हैं. बारिश के मौसम में वातावरण में नमी आ जाती है. पानी में ज्यादा भीगने की वजह से की वजह से स्काल्प ड्राई हो जाती है और बाल कमजोर हो जाते हैं. इसके अलावा फंगल इंफेक्शन से भी बाल टूटने और झड़ने लगते हैं. इस मौसम में बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
डॉ. युगल के मुताबिक नहाने से पहले बालों की कोकोनट ऑयल से मसाज कर लेनी चाहिए. ऐसा करने से ड्राइनेस दूर होती है और यह कंडीशनर का काम करता है. अगर आप हर दिन ऐसा करेंगे तो हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर यूज़ करें. हर सप्ताह 1-2 बार कोकोनट ऑयल या अन्य किसी ऑयल से मसाज कर सकते हैं. सरसों के तेल से मसाज ना करें. एक्सपर्ट के मुताबिक सरसों के तेल से इस मौसम में यह परेशानी और बढ़ सकती है।
also read : Train Ticket: Confirm Train चाहिए तो ये टिप्स आएंगे बड़े काम, नहीं पड़ेगी एजेंट के पीछे भागने की जरूरत
डाइट में इन चीजों को करें शामिल
एक्सपर्ट के मुताबिक बालों को मजबूत और घना बनाए रखने के लिए प्रोटीन बेस्ट डाइट लेनी चाहिए. इस मौसम में आप दाल, पनीर और सोयाबीन की मात्रा बढ़ा सकते हैं. अगर आप नॉनवेज खाते हैं, तो फिश, चिकन और अंडा प्रोटीन की कमी पूरी कर सकता है. बालों को मजबूत रखने के लिए सीजनल फ्रूट्स खाने चाहिए. इससे बालों को जरूरी जिंक, मैग्नीशियम और विटामिंस मिलते हैं. कच्चे अनाज जैसे दलिया और खिचड़ी खाना भी बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है.