Reading:वाहनों को ओवरलोड नहीं चलाने की हिदायत: थाना परिसर में पुलिस ने ली बस और ऑटो संचालकों की बैठक, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश
गरियाबंद बस स्टैंड के आस पास अव्यवस्थित यातायात परिवहन से आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा इस समस्या का समाधान निकलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया में थाना प्रभारी सीटी कोतवाली , प्रभारी यातायात व बस /टैक्सी संचालकों की बैठक आहूत की गई।
थाना परिसर में -बसों के संचालक/चालक/परिचालकों एवं बस ऑटो टैक्सी के पदाधिकारियों की बैठकथाना प्रभारी ने ली। थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में दिए गए निर्देशों एवं निर्णयों को पालन किये जाने के निर्देश थाना प्रभारी यातायात एवं पुलिस स्टाफ को दिए साथ ही सभी बस संचालकों तथा ऑटो चालकों को निर्देशित कि कोई भी बस एवं ऑटो चालक अपने वाहनों को ओवरलोड ना चलाएं। थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा, जितनी सवारियों की क्षमता है, उतनी ही सवारी बैठाएं, कोई भी बस एवं ऑटो चालक शराब पीकर अपने वाहन को ना चलाएं।
सभी बस /टैक्सी संचालकों को बिना परमिट/फिटनेस /लाइसेंस और अन्य अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नही करने की हिदायत दिया गया। बस परमिट पर दिए हुए समय पर बस का संचालन , हाकर/कंडक्टर के द्वारा यात्रियों के साथ जोर जबरदस्ती नही करने तथा सुविधा का ध्यान रखने की समझाइश दिया गया।
इस बैठक में प्रभारी कोतवाली राकेश कुमार मिश्रा, प्रभारी यातायात अजय सिंह , बस संचालक सतीश कुमार, दयालुराम निर्मलकर, हेमलाल देवांगन, मयंक दुबे, अमित मिश्रा, आनंद अग्रवाल, शिवशंकर देवांगन व अन्य बस टैक्सी संचालक उपस्थित रहें ।