लखनऊ। VIRAL NEWS : सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने फैजुल्लागंज के एक निजी अस्पताल को तुरंत बंद कर दिया गया, और कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरूकर दी गई। वहां भर्ती तीन मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. ए.पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। वीडियो पुराना है। इसमें एक युवक पाइप और बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है और पीड़ित मदद की गुहार भी लगा रहा है। एक महिला युवक को रस्सी से बांधकर सबक सिखाने की धमकी देती भी नजर आ रही है।
इन्हें भी पढ़े- Devkinandan Maharaj : सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज की बढ़ाई गई सुरक्षा, बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की मिली थी धमकी
लखनऊ
फैजुल्लागंज के निजी अस्पताल में धांधली, वसूली और तीमारदारों से मारपीट। अस्पताल की दबंग चपरासी ने की मारपीट। निघासन के रमुवापुर गाँव के रामअवतार से इलाज के एवज की ढाई लाख वसूले। 75 हजार की अतिरिक्त वसूली मांग कर मरीज को बनाया बंधक। बेल्ट से दौडा कर पीटा.@lkopolice pic.twitter.com/psryphX9bB
— Narendra Rajput (@narendraoffic1) December 25, 2022
डॉ. सिंह ने कहा, हमने पाया है कि वीडियो अस्पताल के अंदर शूट किया गया था, इसलिए जांच पूरी होने और दोषियों की पहचान होने तक इसका काम बंद कर दिया गया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा है कि वह युवक चोर था।”
उन्होंने कहा, “अगर वह चोर था तो उसको पुलिस को सौंप देना चाहिए था, उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया, यह सब गलत था।”