रायपुर।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 28 दिसंबर को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठिया (रांका) तथा देवरबीजा में आमजनता से भेंट-मुलाकात कर उनके समस्याओं एवं आवेदनों का निदान करने के साथ ही उनसे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेंगे।

Read more : Raipur News : संशोधन विधेयक मुद्दे पर CM भूपेश ने कहा- राज्यपाल को बिल हस्ताक्षर योग्य नहीं लगता तो वापस करें

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठिया (रांका) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12.05 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का जायजा लेने के पश्चात ग्राम देवरबीजा जाएंगे और वहां दोपहर 2.30 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे बेमेतरा जाएंगे और वहां संध्या 6.30 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात( bhent mulakaat) करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बेमेतरा से रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.45 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर वापस लौट आएंगे।