Reliance Jio : देश के कई शहरों में रिलायंस जियो ने 5जी की सर्विस की शुरुआत की है, और अब इस लिस्ट में 11 नए शहरों का नाम जुड़ गया हैं. Reliance Jio ने बुधवार को 11 और शहरों में 5जी सर्विस (5G service) लॉन्च कर दी. इसमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के शहरों के साथ-साथ चंडीगढ़ भी शामिल है.
इन्हें भी पढ़ें : Jio Ture 5G Launch : कल इन शहरों के यूजर्स को मिलेगी सर्विस, जानिए कितनी होगी स्पीड और कैसे मिलेगा कनेक्शन
रिलायंस जियो के अनुसार, जिन 11 शहरों में 5जी सर्विस शुरुआत हुई है, उनमें लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसुरु, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ शामिल हैं. वहीं मोहाली, पंचकुला, जिरकपुर, खराड़ और डेराबस्सी में भी 5जी सर्विस शुरू की गई है. देश का ये पहला मौका है जब एक साथ कई राज्यों में बड़ी ज्यादा संख्या में 5G service लॉन्च की गई है.
Reliance Jio : हाईस्पीड 5G service का मिलेगा लाभ
पीटीआई के मुताबिक इन शहरों में जियो की 5G service का चुनाव करने वाले ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर मिलेगा. इस ऑफर में सभी ग्राहक1 Gbps तक की हाईस्पीड पर Unlimited Data का लाभ ले सकेंगे. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि ये सभी शहर देश का एजुकेशन हब हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को हाईस्पीड 5जी सर्विस का फायदा मिलेगा.
Reliance Jio : पहला 5जी राज्य बना गुजरात
इन शहरों में 5G service शुरू करने से पहले रिलायंस जियो गुजरात के के सभी 33 जिलों में अपनी 5जी सर्विस पहुंचा चुकी है. इस तरह देश में 100 प्रतिशत 5जी सर्विस पाने वाला गुजरात पहला राज्य बन गया है.