भिलाई। CG NEWS : इस्पात संयंत्र की जमीन पर गाड़ी डंप करने के बाद संयंत्र न्यायालय के आदेश पर अब महिन्द्रा शोरूम की 90 गाड़ियों को आज छोड़ दिया, बीएसपी की जमीन पर कई सालों से महिंद्रा शो रूम ने 90 गाड़ियों को डंप कर रखा था. बीएसपी की जमीन को महिन्द्र शोरूम ने अपना गोदाम बना लिया था, करीब एक माह पहले बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने उक्त जगह सील कर दिया था, इसके बाद लंबी कानून लड़ाई के बाद आज प्रबंधन ने महिन्द्रा शोरूम की सभी गाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
इन्हें भी पढ़े- BIG NEWS : एक्शन मोड़ में CM, कलेक्टर और तहसीलदार को किया निलंबित, मंच से ही दिए हटाने का आदेश, देखें वीडियो
दरअसल, दुर्ग के सुपेला में महिंद्रा कम्पनी का शो रूम है, जहां बीएम शाह हॉस्पिटल के पीछे बीएसपी (BSP)का बड़ा लैंड है. शिकायत मिलने पर बीएसपी ने 30 नवंबर को इस गोदाम को सील कर दिया था. इन वाहनों को निकालने के लिए महिन्द्रा जिला न्यायालय की शरण में गया, जहाँ जिला न्यायालय ने उन्हें बीएसपी की स्टेट कोर्ट में अपील करने कहा इसके बाद बीएसपी की इस्टेट कोर्ट में अपील की गई, जहां से इन वाहनों को रिलीज करने का आदेश दिया गया, बताया जा रहा है कि महिन्द्रा ने उक्त जमीन को किसी बसीर खान नाम के व्यक्ति से किराए में ले रखा था, बसीर खान ने बीएसपी की जमीन कब्जाई और महिन्द्रा को किराए में दे दिया था।
प्रशांत तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी भिलाई स्टील प्लांट