रायगढ़। CG NEWS : जिले के सर्वसुविधायुक्त आधुनिक अस्पताल एमसीएच के बिल्डिंग में जंगली मधुमक्खियों ने कब्जा कर रखा है। मधुमक्खियों के छत्ते के बढ़ते आकार के साथ ही साथ इनके हमले का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। यहाँ आने वाले मरीजों और परिजनों के अलावा अस्पताल के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है।
ALSO READ : CG NEWS : कलेक्टर ने ओरछा स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण…
रायगढ़ जिले के संत गुरु घासीदास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से कुछ ही दूर सौ बिस्तरों वाला मदर चाईल्ड हॉस्पिटल स्थापित है। यहाँ आमजनता को ज्यादा से ज्यादा और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ हाईटेक लिफ्ट तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
एमसीएच की इस बहुमंजिली इमारत के सबसे ऊपर वाले माले में जहाँ गायनिक वार्ड है वहीं बाहरी छज्जे पर जंगली मधुमक्खियों ने भी डेरा डाल रक्खा है। जंगली मधुमक्खियां गुस्सैल प्रवृत्ति की होती हैं जो कभी भी हमला कर सकती हैं और लोगों को अपना शिकार बना सकती हैं।
एमसीएच की इमारत पर लगे मधुमक्खी के छत्ते की ओर ग्रैंड न्यूज की टीम द्वारा ध्यानाकर्षण किये जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसे जल्द ही हटाये जाने की बात कही है।
ALSO READ ; CRIME NEWS : दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महादेव ऐप के 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार
रायगढ़ शहर का सबसे बेहतरीन और आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण मातृ शिशु अस्पताल बेहतर सेवाएं दे रहा है और लोग संतुष्ट हैं लेकिन अस्पताल और यहाँ आने वाले लोग दहशत भरे माहौल में मधुमक्खियों के रहमोकरम पर टिके नजर आते हैं।