नई दिल्ली: Corona in India: चीन-जापान समेत कई देशोंमें कोरोना वायरस की नई लहर से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, जनवरी में कोरोना संक्रमण के मामलें तेजी से बढ़ेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CORONA in INDIA : देश में घटी कोरोना की रफ्तार, लेकिन मौत के आकड़े चिंताजनक, 24 घंटे में मिले 2.22 लाख नए केस, 3.02 लाख हुए स्वस्थ
भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल
पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के अनुसार, देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के बाद कोराना 30 से 35 दिनों के बाद भारत में असर दिखता है।
कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट BF.7 तेजी से फ़ैलते जा रहा है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। पिछले दो से तीन दिनों मे 6 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 39 अंतराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अलर्ट मोड पर केंद्र सरकार
देश में मंगलवार को कोरोना के 188 मामलें सामने आए है। इनमें केरल में सबसे अधिक 39 केस मिले हैं। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,495 है। अब तक देश में 4.46 करोड़ कोरोना केस दर्ज़ किए गए हैं। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामलों में नए उछाल से निपटने के लिए देश की तैयारियों का आकलन करने के लिए बैठकें की हैं।