2022 जहां कॉमनवेल्थ गेम्स,( commonwealth games) फीफा वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स से भरा रहा।

Read more : NIT Sports Meet : हमीरपुर में ऑल इंडिया इंटर एनआईटी टूर्नामेंट का आयोजन, NIT रायपुर ने टेबल टेनिस और बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

वहीं, भारत ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड ( hockey)कप, वर्ल्ड बॉक्सिंग और शूटिंग वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग( women world boxing) 

15 से 31 मार्च तक नई दिल्ली में 12वीं विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप होगी। करीब हर 2 साल में होने वाली चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन भारत की नखत जरीन हैं। चैंपियनशिप में 75 से ज्यादा देशों की बॉक्सर ( boxer)12 अलग-अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा लेंगी।