रायपुर : Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज बेमेतरा विधानसभा के विकासखंड बेरला के ग्राम कठिया (रांका) में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से गरीबों के घर में अंजोर हो रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : BIG NEWS : एक्शन मोड़ में CM, कलेक्टर और तहसीलदार को किया निलंबित, मंच से ही दिए हटाने का आदेश, देखें वीडियो
सीएम ने बताया कि, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य आम आदमी के आय में वृद्धि करना है। योजनाएं इसी उदेश्य को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं।
हाट बाजार क्लीनिक योजना से हो रहा मुफ्त इलाज
भेंट-मुलाकात में हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभार्थी दीनदयाल साहू ने बताया कि योजना से मुफ्त में उनका अच्छा इलाज हुआ है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार की डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक इलाज करा सकते हैं। राजीव युवा मितान क्लब के रूपलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके क्लब में 28 सदस्य हैं। वे सभी सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।