नए साल (New Year) के आते ही पुराने साल के कैलेंडर की अहमियत ख़त्म हो जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने कैलेंडर (Calendar) को घर में नहीं रखना चाहिए।
Read more: Vastu Tips : सावधान, भूलकर भी घर में न लगाए तुलसी का ये पौधा, होता है बड़ा नुकसान
पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ माना गया है. इससे घर के सदस्यों की हर शुभ ( shubh)कार्य में तरक्की होती है, क्योंकि पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं जिन्हें नेतृत्व के देवता कहा जाता है. इसके अलावा पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने के साथ ही लाल या गुलाबी रंग के कागज़ पर उगते सूरज की तस्वीर लगाना भी शुभ होता है।
बीते समय में ही अटका कर रखता है.,फिर चाहे घटना सुखद हो या दुखद
पुरीनी कैलेंडर आपका मन बीते समय में ही अटका कर रखता है. फिर चाहे घटना सुखद हो या दुखद। जो आपके आने वाले अच्छे समय के लिए बाधा उत्पन्न कर सकता है।