सूरजपुर। CG NEWS : सूरजपुर में फिर से ग्रैंड न्यूज़ के खबर बड़ा असर हुआ है, एक वृद्ध महिला जो पिछले 15 सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए जंग लड़ रही थी, 26 दिसंबर को ग्रैंड न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की निंद खुली और आखिरकार कलेक्टर सूरजपुर के आदेश के बाद वृद्ध महिला भुईलि बाई का नाम राजस्व रिकार्ड में जोड़ दिया गया है. इसका मतलब भुइलि बाई अब आधिकारिक तौर पर भी जिंदा हो गई हैं.
हम आपको बता दें की सूरजपुर के लटोरी इलाके की रहने वाली भुइलीबाई का कोई बच्चा नहीं है और पति के देहांत होने के बाद ज्यादा समय वे अपने रिश्तेदारों के पास रहती थी, जिसका फायदा उठाकर 2008 में तात्कालीन सरपंच और कुछ दबंग लोगो ने पंचायत में प्रस्ताव पास कर उसे मृत घोषित कर छलपूर्वक उसकी पैतृक जमीन को अपने नाम करवा लिया था.
सत्यप्रतिलिपी-
तब से यह महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही थी, लेकिन इसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था। ग्रैंड न्यूज़ के ही खबर का असर है कि आज फिर से भुईली बाई सरकारी दस्तावेजों में जीवित हो गई और जल्द ही उसकी संपत्ति भी उसे वापस मिल जायेगी।
रवि सिंह, एसडीएम सूरजपुर-