नारायणपुर में नक्सलियों( naxali) के हौसले बुलंद होते जा रहे है कई वाहनों में आगजनी और हमला कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है ।यहा टावर लगाने का विरोध किया है। नक्सलियों ने गोटा गांव में गोंगला चौक पर बैनर टांग कर टावर का विरोध किया है।
Read more : Naxalite surrendered : एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थी शामिल
इतना ही नहीं माओवादियों ने पंचायत( panchayat) के जनप्रतिनिधियों को काम बंद कराने की चेतावनी भी दी है। आदेश नहीं मानने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर( hand – legs)काटने की धमकी दी हैमामला कुकराझोर थाना क्षेत्र का है
गोंगला गोटाबेनुर चौक में बुधवार( wednesday) को नक्सलियों ने बैनर लगाया
नारायणपुर जिले के ग्राम बावड़ी पंचायत के आश्रित गांव में गोंगला गोटाबेनुर चौक में बुधवार को नक्सलियों ने बैनर लगाया. जिस पर उन्होंने सरपंच और उप सरपंच को धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में मोबाइल के टावर लगाने के कार्य को बंद कराने की बात कही है