नई दिल्ली : Corona Virus In India : वैश्विक महामारी कोरोना ने एक बार फिर पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा रखी है, कोरोना से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलें में कमी होते जा रही है। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है।वहीं देश में कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोन के 250 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Corona virus : ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 पर नहीं हो रहा ऐंटीबॉडी का असर, जानें कितना घातक है ये वायरस
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 268 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 80 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की (26 December 2022) जारी आंकड़े के अनुसार
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus ) के 268 नए केस सामने आए। इस दौरान 188 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 552 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 84 की तेजी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 915 हो गई है। जबकि पूरी तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 671 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 696 लोग कोरोना वायरस से मौत हुई है।