ICC Womens T20 World Cup : साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला T20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वर्ल्डकप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक साल बाद एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL T20 Sereis : श्रीलंका के खिलाफ T20 और वनडे Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन-पंत को नहीं मिली जगह, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ICC Womens T20 World Cup : शिखा पांडे की हुई वापसी
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला T20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कोर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम में एक साल बाद टीम इंडिया की तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) की वापसी हुई है। वहीं पूजा वस्त्राकर भी चोट से ऊभर आई है और मैच के लिए फिट हो गई है।
NEWS 🚨 – India squad for ICC Women’s T20 World Cup 2023 & tri-series in South Africa announced.
More details here – https://t.co/3JVkfaDFPN #TeamIndia pic.twitter.com/FJex4VhAG6
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2022
महिला T20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
Harmanpreet Kaur (Captain), Smriti Mandhana (Vice-Captain), Shefali Verma, Yastika Bhatia (Wicket-keeper), Richa Ghosh (Wicket-keeper), Jemima Rodrigues, Harleen Deol, Deepti Sharma, Devika Vaidya, Radha Yadav, Renuka Thakur, Anjali Saravani, Pooja Vastrakar , Rajeshwari Gaikwad, Shikha Pandey.