उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की (सगाई) एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका ( radhika)के साथ हो गया है।

Read more : Bollywood News : फिल्म पठान को लेकर शाहरुख और दीपिका की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज

बता दे राधिका( radhika) बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात( gujarat) के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन( vice chairman) भी हैं।

रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं

राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रिलायंस ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी है।