फिंगेस्वर के तरीघाट पंचायत में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमला को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
Read more : Rajim News : जलाशय में मचा हड़कंप, जाल में फंसा भयानक जीव, दहशत का माहौल
बेदखली की कार्यवाही से बिफरे ग्रामीणों ने कहा कि वे तकरीबन 20 साल से इस जमीन पर काबिज है व खेती किसानी कर जीवकोपार्जन करते है।जमीन से बेदखल करने पर उनके सामने जीवकोपार्जन करने में एक बड़ी समस्या हो सकती है।
अतिक्रमण हटाने माह जुलाई से 3 बार नोटिस( notice )
वही मौके पर नायब तहसीलदार सहित एक बड़े तादाद में प्रसाशनिक अमले ने बेदखल की कार्यवाही करते कहा कि अतिक्रमण कारी साशकीय घास जमीन जो चारागाह के लिए आरक्षित है कब्जा किये हुवे है।अतिक्रमण हटाने माह जुलाई से 3 बार नोटिस( notice) देने पर अतिक्रमण नही छोड़े जाने पर आज बेदखली की कारवाही की जा रही है।ग्राम में तकरीबन 17 अवैध रूप से साशकीय जमीन पर कब्जा किये है ।