महासमुन्द। CG NEWS : ओवरब्रिज पर रेल्वे फाटक बंद करने के विरोध पर चक्काजाम कर दिया गया। पटरीपार के नागरिकों के साथ क्षेत्र के सांसद, विधायक, नपा अध्यक्ष, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित सैंकड़ों नागरिकों के साथ सड़क पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया गया। घंटो चक्का जाम के बाद आगामी रणनीति बनने व विधायक, सांसद के पहल करने तक नागरिकों ने आंदोलन को रोका है।
विनोद चंद्राकर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
गौरतलब है कि 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के बहु प्रशिक्षित मांग पर बनी ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के होते ही रेलवे प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर बनी रेलवे फाटक को बंद कर दिया। जिस वजह से ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ दुकानदार, होटल व्यवसायी और अन्य कारोबार करने वालों को रोजगार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। रेलवे फाटक के बंद हो जाने से जनता में भारी आक्रोश है।
नयापारा के नागरिकों ने एक समिति बनाकर महासमुंद रेलवे मुख्य आधिकारी से मुलाकात कर रेलवे फाटक खोलने की अपील की थी। जिस पर डीएम ने नागरिकों की मांगों को अनसुनाकर ओवरब्रिज बनने से पहले हुए एग्रीमेंट का हवाला देते हुए फाटक खोलने से मना कर दिया था। धरना आंदोलन में क्षेत्र के सांसद, स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी पार्टियों के लोगों ने मिलकर रेलवे प्रशासन से बातचीत की, लेकिन रेलवे प्रशासन ने सभी के बातों को अनसुना कर दिया। जिसके विरोध में नयापारा के एकता चौक ओवर ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया गया है। चक्काजाम करने पहुंचे नेताओं ने कहा कि रेल्वे प्रशासन की मनमानी और जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि आज नयापारा की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।