अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है।इस दिन भक्त मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। इस दिन विधि विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
शास्त्रों के अनुसार, सदियों पहले पृथ्वी पर असुर बहुत शक्तिशाली हो गए थे और वे स्वर्ग पर चढ़ाई करने लगे. उन्होंने कई देवताओं को मार डाला और स्वर्ग में तबाही मचा दी. इन सबमें सबसे शक्तिशाली असुर महिषासुर था. भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा ने शक्ति स्वरूप देवी दुर्गा को बनाया।
माता को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें
माता को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं. धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें. हाथ जोड़कर देवी से प्रार्थना करें, दुर्गा मां आपकी सारी इच्छा पूरी करेंगी।