सारण। NATIONAL NEWS : बिहार के सारण जिले में शादीशुदा महिला की उसके प्रेमी से शादी कराए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. बावजूद इसके वो चोरी छुपे अपने प्रेमी से मिला करती थी. पिछलें दिनों महिला ने अपने प्रेमी को ससुराल बुलाया था. इस दौरान ससुराल वालों ने उसे बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की फिर ग्रामीणों ने सबक सामने दोनों की शादी करा दी.

इन्हें भी पढ़े- Football Legend Pele Death:17 साल की उम्र में जिता वर्ल्ड कप, फुटबॉल के किंग का 82 साल की उम्र में निधन, रोनाल्डो, मेसी ने दी श्रद्धांजलि
ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमी धर्मेंद्र भेल्दी के अरना गांव का रहने वाला है और प्रेमिका पुनिता उर्फ पिंकी की शादी तीन साल पहले परसा थाना क्षेत्र के मारड़ चकसहबाज गांव निवासी अमरेश कुमार से शादी हुई थी. अमरेश काम के सिललिसे से गांव से बाहर रहता है और पिंकी अपने बुजुर्ग सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है. पिंकी का शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चला रहा था. पिंकी के ससुराल वालों ने बताया कि दोनों पहले घर भाग भी चुके थे. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस के समझौते से मामले को रफादफा कर दिया गया था. लेकिन फिर से दोनों का एकसाथ पकड़े जाने पर मामला बेहद ही गंभीर हो गया.
ग्रामीणों का कहना है कि पिंकी अक्सर अपने प्रेमी धर्मेंद्र को ससुराल और मायके में मिलने के लिए बुलाया करती थी. लेकिन इस बार दोनों बंद कमरे में कड़ा गए. जिसके बाद प्रेमी धर्मेंद्र की जमकर पिटाई की गई और उसे बंधक बना लिया गया. ससुराल वालों ने दोनों के परिजनों को बुलाया और दोनों की शादी करा दी. पिंकी ने बताया कि उसका धर्मेंद्र से 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पिंकी के भाई ने उसकी इस हरकत से नाराज होकर उसे अपनी बहन मानने से ही इंकार कर दिया है. उसका कहना है कि पहले वह मेरी बहन थी, लेकिन इस घिनौनी हरकत के बाद वो मेरी बहन नहीं रही. पुनिता के ससुर ने कहा कि उन्होंने उन दोनों की इच्छा के अनुरूप विवाह करवा दिया है।