नए साल 2023 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के साथ साल 2022 को अलविदा कहने की तैयारी भी की जा रही है.। ऐसे में अगर आप केक बनाने का सोच रहे है तो यहा देखें
Read more : Recipe Tips: सर्दियों में स्पेशल बन सकती है ये कोरियन डिश, पढ़ें इसकी रेसिपी
गेंहू का आटा
गुड़ की शक्कर
बेकिंग पाउडर
तेल
अंडा
पानी
बादाम एसेंस
अखरोट
केक टिन
बनाने की विधि ( how to prepare)
केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, गुड़, बेकिंग पाउडर, तेल और अंडे को डालकर अच्छे से फेंटे.
इसके बाद इसमें पानी और बादाम एसेंस डाले।
अब आप इसे स्मूद होने तक मिलाएं।
इसमें अखरोट डालकर मिक्स करें।
अब इस मिश्रण को टिन में डाले. अब आप मिक्सचर को प्रीहीट ओवन में 30 से 40 मिनट के लिए बेक करें।
एक टूथपिक डालकर चेक करें कि केक पक गया है या नहीं. अगर नहीं पका तो आप 5-10 और पकाएं।
घर का हेल्दी केक तैयार है।