टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार शुक्रवार को तड़के सुबह हादसे की शिकार हो गई। रुड़की के गुरुकुल नारसन के पास उनकी मर्सिडीज (Mercedes Car) कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को काफी चोंटे आई
Read more : भारत में डिलीवर हुई Mercedes-Benz AMG GT Black कार की पहली यूनिट, जानें डिटेल्स
सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई। महाराष्ट्र के पालघर के पास हादसा हुआ। दुर्घटना के वक्त वो मर्सिडीज गाड़ी में सवार थे। इस हादसे ने महंगी गाड़ियों की सेफ्टी पर भी सवाल उठाए, लेकिन मर्सिडीज ने अपनी जांच में खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जिस वक्त साइरस मिस्त्री की कार का हादसा हुआ उस वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। उनकी कार की स्पीड लिमिट से ज्यादा थी।
2019 में लॉन्च हुई मर्सिडीज
2019 में लॉन्च हुई मर्सिडीज GLE 43 को यूरो NCAP ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91% और बच्चों के लिए 90% सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, अडैप्टिव ब्रेक।
सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल
इनमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर और फॉग लैम्प शामिल हैं।