बढ़ती हुई सर्दी देश के ज्यादातर इलाकों में बढ़ते ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है।इसी वजह से लोग हीटर का इस्तेमाल कर रहे है गुजार रहे हैं।हाल ही में इसी हीटर के चलते 4 लोगों की मरने की खबर आई है।
Read more : Recipe Tips: सर्दियों में स्पेशल बन सकती है ये कोरियन डिश, पढ़ें इसकी रेसिपी
हवा की नमी से बॉडी ठीक रहती है लेकिन जब यह हवा ड्राई होती है तो इससे स्किन में खुजली भी होने लगती है. रात में अंगीठी जलाकर सोते हुए आग लगने का भी खतरा बना रहता है. अंगीठी जलाने से कमरे की हवा जहरीली हो जाती है और आप कार्बन मोनो ऑक्साइड का शिकार होते हैं।
क्या कहते है एक्सपर्ट ( experts)
एक्सपर्ट्स की माने तो बंद कमरे में हीटर जलाने को लेकर हमेशा से आगाह करते आए हैं। हीटर या फिर अंगीठी को बंद कमरे में जलाने पर रूम के अंदर की ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और अंदर सोने वाले शख्स का दम घुटने लगता है जिसकी वहज से लोगों की मौत तक हो सकती ह।