Twitter Down: देश में आज एक मेजर ग्लोबल आउटेज को झेलने के बाद Twitter वापस रिकवर हो गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कारणों कि पुष्टि नहीं की है. लेकिन कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
इन्हें भी पढ़ें : AB ELON MUSK इंसान बनाएंगे ROBOT : दिमाग में फिट करेंगे छोटा कंप्यूटर, जानिए कब से शुरु होगा ट्रायल
एलन मस्क ने जबसे ट्विटर के सीईओ का पद संभाला है तब से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कई बड़े बदलाव देखने को मिली हैं. लेकिन अब ट्विटर का सर्वर डाउन हुआ तो उन्होंने बताया कि ऐसा बैंक एंड सर्वर आर्किटेक्चर में एक बड़े बदलाव की वजह से हुआ है. इससे ट्विटर यूज करना अब पहले से फास्टर होगा.
If Twitter's been glitchy, sign out and back in again. Did the trick for me.
— Hans Mahncke (@HansMahncke) December 29, 2022
दुनियभर में डाउन हुआ ट्विटर
Tesla के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के ट्विटर पर कंट्रोल करने के बाद ये पहली बार है, जब ट्विटर पर इतना बड़ा आउटेज हुआ है. एलन मस्क ने ट्विटर को अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. ज्यादातर यूजर्स ने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेबसाइट तक पहुंचने के दौरान टेक्निकल दिक्कतों की सूचना दी है. कुछ लोगो ने बताया कि यही दिक्कत मोबाइल ऐप पर भी देखी गई थी.
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार कई देशों में ट्विटर आउटेज की दिक्कतें हुईं, इनमें से कुछ जगह स्थिति ज्यादा खराब रही. अमेरिका में इसने 10,000 से ज्यादा यूजर्स को प्रभावित किया. वहीं जापान में करीब 2,500 और ब्रिटेन में भी 2,500 से ज्यादा यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा.
यूजर्स को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा
ट्विटर के यूज़र्स को गुरुवार की सुबह झटका लगा क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने उन्हें स्वचालित रूप से लॉग आउट कर दिया था. इससे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में हजारों यूजर्स को अपने अकाउंट में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. हजारों यूजर्स ने ट्विटर के काम नहीं करने की शिकायत की थी.