नई दिल्ली। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की माताजी के निधन पर गहरी संवेदना जताई।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्य और कई लंबित मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। आपको बतादें बीते दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई थी। जहां पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
खबर है कि कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण, एनपीएस की राशि, एथेनॉल प्लांट और सेंट्रल पुल में धान जमा कराने को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गयी है। हालांकि बातचीत की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।
पहली बार किसी मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत तौर पर इतनी लंबी चर्चा हुई है। करीब सवा 12 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आवास कार्यालय में पहुंचे थे। उसके बाद दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव मदद करेगा।