छुरा। CG NEWS : ग्राम पंचायत पोटिया के आश्रित ग्राम छिंदौला के विशेष पिछड़ी जनजाति गंगूराम से मुलाकात करने पहुंचे गरियाबंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल, चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जब भालू ने हमला किया।
उस हमले मैं बाल-बाल बचा हूं। मेरे घर की स्थिति बहुत ही खराब स्थिति होने के बाद भी शासन के द्वारा 1000 रुपये का ही सहयोग मिल पाया। जिसके कारण मुझे बहुत से पहचान रिश्तेदारों से मदद के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा। उसके बाद भी मुझे इलाज के लिए अपनी जमीन बेचना पड़ा। जो मेरे जीवन-यापन का एक मात्र आय का साधन था। कागजों पर लिखा जरूर होता है विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों के लिए शासन प्रशासन से अनेक सुविधाएं दी जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उनकी दु:ख तकलीफ सुनकर जिले के समाजसेवियों मनोज पटेल, बीरबल सोनवानी, रोशन देवांगन, रेखराम ध्रुव भुंजिया सदस्य रामेश्वर ने गंगूराम भुजिया की मदद करने शासन-प्रशासन से अपील किया है।