जगदलपुर। CRIME NEWS : उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना बोधघाट को यह सूचना प्राप्त हुआ था कि नयामुण्डा मंगलभवन के पास में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं कैप्शुल का संग्रहण कर, विक्रय करने की नीयत से रखा है।
इन्हें भी पढ़े – CG Crime News : कर्ज से परेशान होकर मेडिकल व्यवसाई ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- sorry
सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना हो गए। उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। और घेराबंदी कर पकड़ा पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम तापस हलधर पिता तपन हलधर निवासी किसान बेकरी मंगल भवन के पास जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे नशीली टेबलेट और कैप्सुल, जो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल की श्रेणी में आता है उक्त प्रतिबंधित टेबलेट एवं कैप्सुल के रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
मामले में तापस हलधर का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 21 (बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत 5344/- रूपये आंकी गई है। मामले में तापस हलधर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा दिया गया।