महासमुंद। CRIME NEWS : पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा नववर्ष के मददेनजर रखते हुए, जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करने और अपने-अपने क्षेत्रों में सघन गस्त, पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना प्रभारीगण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध शराब बिक्री पर लगातार निगाह रखी जा रही है।
इन्हें भी पढ़े- CRIME NEWS : बस्तर पुलिस को मिली सफलता : नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस बीच मुखबीर से सूचना मिला कि टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 में अधिक मात्रा में शराब लेकर नदी मोड़ घोड़ारी की ओर से तुमगांव की ओर परिवहन करते जा रहे है। सूचना पर थाना तुमगावं एवं सायबर सेल की टीम NH 53 अमावश मोड़ तुमगांव पहुंचे। जहां पहुंचकर वाहन का इंतजार करने लगा कुछ समय बाद एक वाहन टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 को आते देखा गया। जिसें अमावश मोड़ तुमगांव पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान जाति सिंधी उम्र 57 वर्ष साकिन कृष्णानगर वार्ड नं 09 पहाड़ी चैक गुढियारी रायपुर का रहने वाला एवं बाजू सीट में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुनेश्वर चैहान पिता दशरथ चैहान उम्र 32 वर्ष साकिन साहूपारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा थाना डीडीनगर का रहने वाला बताया।
वाहन में क्या रखा है के संबंध में पूछताछ किया तो गोलमोल जवाब देने लगे, कड़ाई से पूछताछ कर टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 बंद डाला को खोलवाकर तलाशी लेने पर (01)- 11 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब (02)- 04 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL CHALLANGE Gold Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब मिलने। उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जिन पर कोई कागजात लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपियो द्वारा मध्यप्रदेश निर्मित शराब को लगाकर महासमुंद क्षेत्र में खपाने का प्रयास था। जिसके पूर्व ही महासमुंद पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़ा गया।
आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से (01)- 11 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद शराब प्रत्येक बोतल में 750 डस् अंग्रेजी शराब भरी हुई कुल मात्रा 99000 ML कीमती 1,46,520 रूपये। (02)- 04 खाकी रंग के कार्टून में ROYAL CHALLANGE Gold Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद शराब प्रत्येक बोतल में 750 ML अंग्रेजी शराब भरी हुई कुल मात्रा 36000 डस् कीमती 53,280 रूपये। कुल जुमला मात्रा 1,35,000 ML कुल जुमला कीमती 1,99,800 रूपये। (03)- टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 पुरानी इस्तेमाली कीमती 4,00,000 रूपये। (04)- एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये। (05)- एक ए वन प्लस कंपनी का मोबाईल कीमती 12,000 रूपये। (06)- नगदी रकम 4100 रूपये। कुल जुमला रकम 6,25,900 रूपये को जप्त किया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना तुमगांव में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई है एवं मामले में विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
1- संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान जाति सिंधी उम्र 57 वर्ष साकिन कृष्णानगर वार्ड नं 09 पहाड़ी चैक गुढियारी रायपुर थाना गुढियारी (आरोपी संजय मंधान पूर्व में रह चुका है भाजपा पार्षद)
2- मुनेश्वर चैहान पिता दशरथ चैहान उम्र 32 वर्ष साकिन साहूपारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा थाना डीडीनगर जिला रायपुर(छ.ग.)