कोरोना के पैर पसारने के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस बार नवंबर-दिसंबर में हुई रिकॉर्ड शादियों ने भी सोने के रेट को सपोर्ट किया।
REad more : Gold Price Update:खुशखबरी! सोना खरीदने वालों की हुई चांदी, आज इतना सस्ता हो गया गोल्ड
एक रिपोर्ट के अनुसार( as per report) नवंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक देश में 32 लाख शादियां होने का अनुमान है. दूसरी तरफ कोरोना महामारी फैलने से लोग सुरक्षित निवेश की तरफ रुख करेंगे. इन दोनों ही स्थितियों में सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है और रेट( rate) ऊपर जाएंगे।
24 कैरेट गोल्ड चढ़कर 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर
इसी सत्र में चांदी 68092 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. यदि आप दोनों कीमती धातुओं को खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको 3 प्रतिशत जीएसटी ( GST)और मेकिंग चार्ज अलग से देना होगा।