रायपुर : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान गृह मंत्री कोरबा जिले में आकांक्षी केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा सभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
इन्हें नहीं पढ़ें : 2023 New Rules : नए साल से लागू होंगे ये नए नियम, आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव…
गृह मंत्री अमित शाह 7 तारीख को झारखंड़ से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर में पहुंचने के बाद कोरबा जिले में आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा स्थानीय और भाजपा जनप्रतिनिधि की सभा को संबोधित कर सकते हैं.
बता दें कि, साल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को अहम माना जा रहा है. हालांकि, अभी गृह मंत्री का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन अमित शाह के आने की खबर से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.