हर किसी को साल 2023 से ढ़ेर सारी उम्मीद हैं। नए साल में लोग पैसों ( money)और तरक्की के लिए कई वास्तु उपाय करते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र ( vastu shashtra)के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जो खुशहाली ( happiness) आती है।

Read more : Vastu Tips : सावधान, भूलकर भी घर में न लगाए तुलसी का ये पौधा, होता है बड़ा नुकसान

धातु का कछुआ: सबसे पहले आप अपने घर में एक धातु का कछुआ ले आइए. कुछ लोग मिट्टी तथा कुछ लोग लकड़ी का छोटा सा कछुआ लाकर घर में कहीं भी रख देते हैं जो सही नहीं है. अच्छी धातु का कछुआ बनवाएं।

ठोस चांदी का हाथी: नया साल( new year) शुरू होने से पहले इसको घर में रखें. ज्योतिष के अनुसार इसका चमत्कारिक प्रभाव होता है। राहु और केतु का बुरा प्रभाव समाप्त होता है ,साथ ही व्यक्ति के व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है।

स्वास्तिक का चित्र: स्वास्तिक का चित्र( image) घर में रखने से हर मनोकामना पूरी होती है। पुराणों में स्वास्तिक को मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया है।

मोरपंख: मोरपंख को भी अत्यंत शुभ और चमत्कारिक माना जाता है. मोरपंख( morpankh) को भाग्यवर्धक माना जाता है।ये भाग्य के मार्ग की सारी रुकावटें दूर कर देता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर में मोरपंख का गुच्छा नहीं।

मोतीशंख: वैसे शंख( sankh) तो ज्यादातर लोगों के घर में होगा लेकिन दक्षिणवर्ती शंख तथा मोती का शंख का अलग ही महत्व है. मोतीशंख थोड़ा चमकीला होता है. इस शंख को विधि-विधान से पूजन कर यदि तिजोरी में रखा जाए तो घर, कार्यस्थल, व्यापार स्थल तथा भंडार में पैसा( money) टिकने लगता है।