राजनांदगांव। SPORTS NEWS : भारतीय खेल प्राधिकरण जिला प्रशासन एवं दिग्विजय स्टेडियम समिती द्वारा राजनांदगांव में सात दिवसीय सीबीएसई नेशनल बास्केट बाल चैम्पीयन प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार की शाम शहर के दिग्विजय स्टेडियम बास्केटबाल मैदान मे किया गया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की सीबीएसई कलस्टर विजेता टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक के राजेश्वर राव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 दिसम्बर से शुरु होकर पाँच जनवरी तक खेली जायेगी। इस वर्ष सीबीएसई नेशनल बास्केट बाल चैम्पीयन शीप की मेजबानी पहली बार देहली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को मिली हुई है। उन्होने बताया कि देश विदेश की सीबीएसई कलस्टर विजेता टीम में बालक वर्ग से 17 टीमे और बालिका वर्ग मे 19 टीमों के लगभग 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह विदेश से रियाज और मस्कट, ओमान की टीमे राजनांदगांव पहुंच चुकी है।
इन्हें भी पढ़े- live-in relationship : लिव-इन-रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट ने कहा, बालिगों को उनकी स्वेच्छा से जीने का अधिकार
सीबीएसई नेशनल बास्केट बाल चैम्पीयनशीप प्रतियोगिता के लिए बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के रेफरी एवं अम्पायर मुख्य निर्णायक होगे। प्रतियोगिता के मैचेस लीग कम नाक आऊट पध्दति से खेले जायेगे। प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच देहली पब्लिक स्कूल हैदराबाद विरुध्द देहली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता मे विदेश सहित देश के आन्य प्रान्तो से आये खिलाडि़यो को खेल के साथ उनके संस्कृति को जानने समझने का मौका मिलेगा।