गरियाबंद जिले के छात्र नेता अहसन मेमन को मिली बड़ी जिम्मेदारी बनाए गए छत्तीसगढ़ NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) के प्रदेश सचिव मेमन पहले भी कई पदों पर जिम्मेदारी निभाएं जैसे अल्पसंख्यक विभाग के शहर उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष नियुक्त हुए स्कूल यूनिट का चुनाव जीत कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए अहसन मेमन ने इसका श्रेय अपने मार्गदर्शन एवं राजनीतिक गुरू गरियाबंद जिले के युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री आबिद ढेबर जी को दिया एनएसयूआई में मलिकार्जुन खरगे , सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एनएसयूआई का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है । जोकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करने जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अहसन मेमन के छात्र संगठन के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । अहसन मेमन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी रायपुर के युवा महापौर एजाज ढेबर जी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी को आभार व्यक्त किया और मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे जी एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी एवं उनके मार्गदर्शक उनके राजनीतिक गुरु आबिद ढेबर को दिल की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित किया और विश्वास दिलाया अपने पद का अपने कर्तव्यों का सच्ची श्रद्धा व पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया ।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं घनश्याम यादव , अनीश मेमन, यशवन्त सिन्हा, फरदीन खान, वारिस वारसी, सागर वर्मा तुषार, वसीम खान, आयुष, प्रीतम बंजारे , देवेंद्र कुमार , लीलाधर सोरी, खुबलाल साहू , रेख राम, राहुल साहू, नवीन, निखिल यादव, तरुण नग, सौरभ मंडावी, यश सोनवानी, अय्यूब खान, मुकेश कुमार, रूपेश, युराज साहू, नील साहू, ने बधाई वा शुभकामनाएं दी ।