इस दुनिया में कुछ लोग धारा के विपरीत दिशा में ही चलने को बेताब होते हैं। खूबसूरती (Beauties) भला किसे अच्छी नहीं लगती, लेकिन खबर मिली है कि एक शख्स को खूबसूरत लोगों से ही नफरत थी। नफरत भी इतनी ज्यादा कि वह ऐसे लोगों को बर्दाश्त तक नहीं कर पाता। उस शख्स ने एक एडल्ट मॉडल (Adult Model) को अपने किराए के मकान से इसलिए दुत्कार दिया, क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ब्राजील (Brazil) की रहने वाली है।
READ MORE : आखिर कितनी शराब घर में रखना क़ानून गलत नहीं।
खूबसूरती से नफरत
सूजी कॉर्टेज़ (Suzy Cortez) नामक मॉडल का दावा है कि उसने 75 हज़ार रुपये खर्च करके एक रेंटल साइट (Rental Site) से अपार्टमेंट (Apartment) किराए पर लिया था। तब उसे नहीं पता था कि मकान मालिक खूबसूरत लड़कियों से नफरत (Hate Beautiful Girls) करता है। जब लड़की ने घर शिफ्ट कर लिया तब उसके साथ मकान मालिक (Landlord) ने बुरा बर्ताव किया और उसे घर से निकाल दिया। मॉडल ने दावा किया कि मकान मालिक ने उसे इस वजह से घर से निकाल दिया क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा सुंदर हैं।
करेगी मुकदमा
रिपोर्ट के अनुसार, सूज़ी कॉर्टेज़ (Suzy Cortez) 31 साल की हैं और एडल्ट मॉडल (Adult Model) के रूप में काम करती हैं। उनकी तस्वीरें पॉपुलर मेंस मैगज़ीन Playboy के कवर पेज पर भी छप चुकी हैं। मॉडल ने बताया कि साओ पाउलो शहर में उन्होंने एक नया अपार्टमेंट किराए पर लिया था। रेंटल साइट Airbnb से उन्होंने यह अपार्टमेंट बुक किया था। अब वह इस साइट पर मुकदमा करने वाली हैं।
कूड़े में फेंक दिया सामान
सूजी (Suzy Cortez) का कहना है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती थीं, इस वजह से उन्होंने नया अपार्टमेंट लिया था। अब वह बेहद शर्मिंदा महसूस कर रही हैं। खबर के अनुसार, मकान मालिक को मॉडल के कपड़ों से आपत्ति थी। सूजी ने बताया कि मकान मालिक ने दूसरे ही दिन उन्हें जिम के कपड़े में देखा था। इसके बाद उन्हें घर छोड़ने के लिए कह दिया था। सूजी ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उनका सामान भी कूड़ेदान में फेंक दिया था।