रायपुर। BREAKING NEWS : कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होगा। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस तारीख का अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, ये माना जा रहा है कि AICC का अधिवेशन रायपुर में 24, 25, 26 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव भी होगा।
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp and Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ. #BharatJodoYatra https://t.co/g6Yrrh0LW3
— Congress (@INCIndia) January 2, 2023
ऑल इंडिया कांग्रेस की इस बैठक में कांग्रेस प्लेनरी सेशन पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर्स, खेती-किसानी, सामाजिक न्याय युवा शिक्षा-रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का इलेक्शन भी होना तय किया गया है।
केसी वेणुगोपाल के मुताबिक इस सत्र में संवैधानिक संशोधन होगा और कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्यों का चुनाव भी किया जाएगा। बता दें कि बीते 4 दिसंबर को एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ही संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया पूरा करने के लिए पूर्ण सत्र (Plenary session) आयोजित करने की बात पर सहमति बनी थी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की सहमति से रायपुर में सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसी वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी गांधी मंडपम से शुरू होकर 24 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला तक पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने 3 हजार 122 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। वेणुगोपाल ने बताया कि यात्रा अबतक 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर कर चुकी है। इस दौरान यात्रा ने 49 जिलों से होकर गुजरी है।