अप्रैल 2023 के बाद भारतीय कार बाजार में 17 कारें डिस्कंटीन्यू हो जाएंगी। जी हाँ अगर आप कार खरीदने का सोच रहे है तो आप सतर्क रहे…
Read more : Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया ऐसा फैसला कि झूम उठे लोग
सरकार की सख्ती को देखते हुए हाल ही में हुंडई अपनी i20 कार के डीजल वेरिएंट को बंद कर चुकी है। इससे पहले टोयोटा और फॉक्सवैगन भी अपनी डीजल ( diesel)कारों( car) को बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं।
डीजल गाड़ियों को खरीदने से बच रहे हैं और पेट्रोल गाड़ियों की तरफ फोकस
नए नॉर्म्स के आने से ज्यादातर लोग डीजल गाड़ियों को खरीदने से बच रहे हैं और पेट्रोल( petrol) गाड़ियों की तरफ फोकस कर रहे हैं। वहीं, कार मैकर्स( makers) भी अपनी डीजल गाड़ियों की बिक्री एक-एक कर बंद कर रही हैं। हालांकि, बिक्री बंद होने पर भी इन गाड़ियों की सर्विस मिलती रहेगी।
RDE के नए एमिशन नार्म्स लागू हो जाएंगे
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 1 अप्रैल 2023 के बाद रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के नए एमिशन नार्म्स लागू हो जाएंगे। इन नियमों के लागू होते ही कार निर्माता कंपनियों को अपनी कारों के इंजन ( engine)या तो अपडेट( update) करने होंगे या फिर इन्हें डिस्कंटीन्यू करना पड़ेगा।