रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने जल जीवन मिशन में भ्र्ष्टाचार का आरोप लगते हुए पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार को घेरा. विपक्ष ने इस योजना में 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए इसकी जांच सदन की कमेटी से करने की मांग की है. इस दौरान मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
प्रश्नकाल में भाजपा सदस्थ डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने 15 जुलाई से 7 सितम्बर 2022 तक जल जीवन मिशन में टेंडरो के बारे में पीएचई मंत्री से सवाल पूछा। भाजपा सदस्य ने पूछा कि 201 में 80 टेंडर क्यो रद्द किए गए। भाजपा विधायको ने इस मामले में 100 करोड़ के भ्रष्टाचार वा आरोप लगाते हुए इसकी जाँच सदन की कमेटी से कराने की मांग की। विभागीय मंत्री ने इस पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, जिससे असंतुष्ट होकर भाजपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया।