IND vs SL T20 : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से मुंबई में खेलेगी जाएगी. इस सीरीज के बाकी दो मुकाबले 5 और 7 जनवरी को राजकोट में होना है. ये सीरीज टीम इंडिया और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए महत्वपूर्ण होगा।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL T20 Sereis : श्रीलंका के खिलाफ T20 और वनडे Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन-पंत को नहीं मिली जगह, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल और टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज जैसे प्रमुख स्लॉट के लिए खिलाड़ियों का परीक्षण करेंगे. रोहित शर्मा चोट से उबर रहे हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कुछ खसा नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है और टीम इंडिया इनमें से एक मैच में शिवम मावी और मुकेश कुमार को मौका देने की उम्मीद कर रहा होगा.
ये प्लेयर्स होंगे Playing 11 से बाहर!
टीम प्रबंधन को पहले मैच के लिए ही कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ को सबसे पहले दो सलामी बल्लेबाजों के बारे में फैसला करना होगा. ईशान किशन ( Ishan Kishan), जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था, दूसरे स्थान के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच फैसला लिया जाएगा. कप्तान पांड्या दिल पर पत्थर रखकर पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के लिए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं.
किसी एक को चुनना होगा
टीम प्रबंधन को गेंदबाजी पर भी फैसला करना होगा. मुख्य रूप से अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार के बीच फैसला लेना होगा. उन्हें स्पिनरों के स्थान के लिए वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुनना होगा. वहीं विकेट कीपिंग में ईशान किशन या संजू सैमसन में से किसी एक को ही मौका मिलेगा।
IND vs SL T20 : दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया :
Hardik Pandya (c), Ishan Kishan (wk), Rituraj Gaikwad, Shubman Gill, Suryakumar Yadav (vc), Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Sanju Samson, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Akshar Patel, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Umran Malik , Shivam Mavi and Mukesh Kumar.
श्रीलंका टीम :
Dasun Shanaka (c), Pathum Nissanka, Avishka Fernando, Sadeera Samarawickrama (wk), Kusal Mendis, Bhanuka Rajapaksa, Charith Aslanka, Dhananjaya de Silva, Wanindu Hasaranga (vc), Ashen Bandara, Mahesh Thikshana, Chamakana Karunaratne, Dilshan Madushanka, Kasun Rajitha, Dunith Vellalege, Pramod Madushan, Lahiru Kumara and Nuvan Thushara.