रायपुर : RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आरक्षण को लेकर कल कांग्रेस जनअधिकार महारैली करेगी।3 जनवरी 2023 को आयोजित इस महारैली कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से लोगों का सम्मिलित होना प्रस्तावित है। इस जनअधिकार महारैली के दौरान आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग के लिए NIT ground, NCC(यूनिवर्सिटी)ground, रावणभाठा मैदान, ईदगाह, सिटी बस डिपो पार्किंग, हॉकी प्रेक्टिस मैदान, साइंस कॉलेज हॉस्टल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Raipur Breaking : राजधानी में कल कांग्रेस का जनअधिकार महारैली, इन मार्गों पर आवागमन रहेगा बाधित
जन अधिकार महारैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ता के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है:-
दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद बेमेतरा कवर्धा से बस मे सवार होकर आने वाले कार्यकर्ता टाटीबंध चौक से GE होकर NIT पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम में प्रवेश करेगें। साथ ही छोटी वाहन कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन सिटी बस डिपो पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।
धमतरी, कांकेर, महासमुंद, बलोदाबाजार, बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवम पार्किंग व्यवस्था धमतरी कांकेर महासमुंद बलौदा बाजार बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ता जो बसों से आवागमन करेंगे वह रिंग रोड नंबर 1 से सरोना चौक से आमानाका रोड-कांगेरवैली स्कूल होकर एनसीसी ग्राउंड(यूनिवर्सिटी) पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
इसके साथ ही कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन हॉस्टल टर्निंग से होकर हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड एवम साइंस कॉलेज हॉस्टल पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।