नए साल के दूसरे दिन स्टॉक मार्केट( stock market) में कैसी बढ़त देखने को मिलेगी और किन शेयरों में आज अपसाइट मूवमेंटम बनेगा। तो चलिए जानिए एक्सपर्ट( expert) से साल 2023 के पहले कारोबारी दिन कौन से स्टॉक ट्रेंड में रह सकते हैं।
Read more : Stock To Buy : 2023 में होगी मोटी कमाई, ₹145 में खरीदें इस सरकारी कंपनी का शेयर
आपको बता दें MACD को ट्रेडेड सिक्योरिटी और ट्रेंड रिवर्सल के लिए जाना जाता है। वहीं, अगर यह MACD सिग्नल लाइन ( signal line)को पार कर जाता है तो इसमें तेजी का संकेत देखने को मिलता है।
एक्सपर्ट के नज़र से ( as per expert)
आज के कारोबारी सत्र में Gujarat Pipavav, Anant Raj, Hindalco, Hikal और Subex में ऊपर की तरफ मूवमेंटम देखने को मिल रहा है. वहीं, एमएसीडी (MACD) ने McLeod Russel, Digispice और Mold-Tek Packaging के शेयरों में आज मंदी के संकेत देखने को मिल रहे हैं।