आखिरी के 6 ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच जोरदार पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 163 रन का टारगेट ( target)दिया है।
REad more : SPORTS NEWS : सीबीएसई नेशनल बास्केबाल चैम्पीयनशीप की हुई शुरुआत, देश-विदेश से पहुंच रहे 600 से अधिक खिलाड़ी
पावरप्ले के शुरुआती 2 ओवर में ही भारत ने 26 रन बना लिए थे। लेकिन, तीसरे ओवर में गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार भी पवेलियन लौट गए। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन ही बना सकी।
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप( flop)
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप( flop) रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए।