टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ( team india) श्रीलंका के खिलाफ टॉस( toss) हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं।
भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच अभी तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 7 बार टीम इंडिया ने जीत( win) दर्ज की है और 1 सीरीज श्रीलंका के नाम रही है।
हार्दिक पांड्या और दीपक क्रीज पर
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन का विकेट धनंजय डी सिल्वा ने लिया है. ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव 7-7 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं. महीश तीक्ष्णा ने शुभमन गिल को आउट किया