Kanjhawala accident case: एक जनवरी की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी में लड़की की स्कूटी की टक्कर बलेनो से हो गई और 12 किलोमीटर तक कार से उसे घसीटा गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने मंगलवार शाम लड़की की मौत मामले में उसकी मां से फोन पर बात की है।
सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।
Kanjhawala accident : गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, जल्द कार्रवाई करने के दिए निर्देश
पीड़िता की माँ से बात हुई।
बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।
उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे।
पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे
सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2023
आगे मुख्यमंत्री ने लिखा उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। सीएम ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा भविष्य में पीड़ित परिवार में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम उसे पूरा करेंगे
आज हुआ यह नया खुलासा
वहीं, इस मामले में आज सुबह एक नया खुलासा हुआ है। हादसे के वक्त अंजलि सिंह की दोस्त भी उसके साथ स्कूटी पर सवार थी। स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद वह स्कूटी से गिर गई और उसे मामूली चोट आई हैं।